Translate(अनुवाद करें)

सीतापुर: सिर्फ 1000 का खर्चा....गोद ले सकते मरीज

सीतापुर:
Shivam Saurabh
:आप भी ₹1000 के खर्चे में अपने जिले के मरीज को गोद ले सकते हैं। छय रोग विभाग इसके लिए पहले से निर्देश जारी कर चुका है। 
वर्तमान में जिले में करीब 8 हजार टीबी रोगी हैं। सरकार की ओर से इन रोगियों को प्रति माह ₹500 ही दिए जाते हैं इसके अलावा इनका मुफ्त इलाज हो रहा है। लेकिन भत्ते के तौर पर मिलने वाली इस ₹500 की धनराशि से मरीजों का खान-पान कुछ बेहतर नहीं हो रहा। ऐसे में टीबी रोगियों की देखभाल के लिए आम जनमानस के दरवाजे भीखोल दिए गए हैं। कोई भी व्यक्ति करीब 1000 का खर्च कर एक मरीज को गोद ले सकता है। गोद लेने वाले व्यक्ति को पोर्टल पर रजिस्टर्ड किया जाएगा इसके अलावा गोद लेने वाला व्यक्ति मरीज को प्रति माह पोषण किट उपलब्ध कराता रहेगा। वही गोद लिए गए मरीज की पूरी जानकारी पोर्टल पर तो होगी साथ ही संबंधित व्यक्ति को भी समय-समय पर जानकारी मिलेगी। 
निश्चय मित्र कहलाएगा मददगार 
ऐसा व्यक्ति जो टीवी के मरीज को गोद लेता है उसे मरीज का निश्चय मित्र कहा जाएगा। 
मदद में नहीं आएगा ज्यादा खर्च
सामान्य से सामन्य व्यक्ति टीवी के मरीज को गोद ले सकता है, क्योंकि मरीज को एक माह में सिर्फ एक बार पोषण की किट, जिसमे, 1 kg मूंगफली, 1 kg चना, 1 kg गुड़, 1 kg सत्तू और 1 प्रोटीन का डिब्बा गिफ्ट करना होगा। 

No comments:

Powered by Blogger.