Translate(अनुवाद करें)

न्यू एन्जिल्स सी.से.स्कूल में दो दिवसीय स्पोर्टस मीट का शुभारम्भ हुआ

न्यू एन्जिल्स सी.से.स्कूल में दो दिवसीय स्पोर्टस मीट का शुभारम्भ हुआ जिसमें 12 विद्यालयों की 12 कबड्डी टीम और 8 खो खो टीमों ने प्रतिभाग किया

प्रतापगढ़ संवाददाता गणेश राय 
विद्यालय की छात्राओं सनाया और स्वस्ति ने सर्वप्रथम सभी अतिथियों को टीका लगा कर स्वागत किया
मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह जी का स्वागत डाॅ शाहिदा, चेयरपर्सन न्यू एन्जिल्स सी.से.स्कूल ने उन्हें बुके देकर और बैच भी लगाया प्रधानाचार्य बी के सोनी ने पूर्व सह ज़िला विद्यालय निरीक्षक डॉ दया राम मौर्य 'रत्न' जी को बुके देकर और बैच लगाकर स्वागत किया सीनियर पी. जी. टी. राजकमल सिंह, और सभी अध्यापकों ने सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सरदार सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया सरस्वती वन्दना का गायन नेहा खण्डेलवाल द्वारा किया गया न्यू एन्जिल्स की सौम्या, समृद्धि, रीना, अदिति, आर्या, मंतशा, मान्यता,, प्रत्यूषा आदि ने सामूहिक स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
तत्पश्चात सरदार सिंह द्वारा झंडारोहण किया ।विभिन्न विद्यालयों से आई हुई सभी टीमों द्वारा मार्च पास की सलामी ली और फिर मशाल जलाकर विद्यालय के स्पोर्ट्स वाइस  कैपटेन स्नेहा सिंह के हाथ में सौंपी जिसने पूर मैदान का चक्कर लगाकर मशाल को स्टैंड पर लगा दिया स्पोर्ट्स कैप्टन आदित्य त्रिपाठी ने सभी टीमो को खेल भावना से खेल खेलने की शपथ दिलाई।
और नन्हे मुन्ने बच्चों की निधि, सिया,सिद्धि, आस्था, अग्रता, समृद्धि रिद्धि आदि ने पहले रामायण मंचन ऐरोबिक डाँस से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।जूनियर वर्ग की आरोही, अमीना ने नृत्य प्रस्तुत किया
मुख्य अतिथि सरदार सिंह 
दयाराम मौर्य रत्न जी, रोशनलाल जी, बृजभानु सिंह, श्री अनीस अहमद, श्री विंध्याचल सिंह, डॉ शमीम, उदयभानु सिंह,अंजनि सिंह, अश्वनी केसरवानी आदि ने एक साथ मिलकर आकाश की ओर गुब्बारे और कबूतर उड़ाकर खेल मे शांति, स्वतंत्रता और उत्साह का संदेश दिया। छात्र छात्राओं और अभिभावकों के अतिरिक,संजय श्रीवास्तव,शैलेन्द्र मिश्रा, आदि पत्रकारिता जगत की विभूतियों ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह ने अपने उदबोधन में  सभी विद्यालयों के प्रतिभागियों को  अपनी शुभकामनाएं दीं और कहा जीवन में कड़ी मेहनत, दूर दृष्टि, पक्का इरादा करके आगें बढ़ते रहने का संदेश दि‌या।
प्रतिभागी विद्यालयों के नाम
संगम इण्टरनेशनल स्कूल , सेंट ज़ेवियर चिलबिला,सेंट ज़ेवियर स्कूल पट्टी, सेठ एम आर जयपुरिया,रायल सेकेन्डरी स्कूल, कुंडा,  बी डी एस के, बी.बी एस स्कूल, आश्रम पद्धति विद्यालय, ब्रास इण्टरनेशनल स्कूल, अमीर मेमोरियल प. स्कूल, सेंट जोज़ेफ़ स्कूल कुंडा और न्यू एन्जिल्स सी.से.स्कूल ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजू मिश्रा
द्वारा किया गया
प्रथम राउन्ड में आज
जयपुरिया vs न्यू एन्जिल्स
खो खो में... जयपुरिया ने
ब्रास vs अमीर मेमोरियल 
में अमीर मेमोरियल ने
 संगम vs सेंट ज़ेवियर पट्टी मे संगम इण्टरनेशनल ने, बीडीएस के vs बी बी एस में
बी बी एस स्कूल ने बाज़ी मारी
और कबड्डी में आश्रम पद्धति vs बी डी एस के में बी डी एस  ने, संगम इण्टरनेशनल vs अमीर मेमोरियल में संगम ने,
जयपुरिया vs बी बी एस वर्ना में बी बी एस वरना में बी बी एस वरना ने बाज़ी मारी।
सेमी फाइनल  कल दिनांक 10/11/23 को खेला जाएगा।

No comments:

Powered by Blogger.