Translate(अनुवाद करें)

ड्यूटी के दौरान बेल्हा का लाल उमेश कुमार दूबे हुआ शहीद

ड्यूटी के दौरान बेल्हा का लाल उमेश कुमार दूबे हुआ शहीद
शहीद का पार्थिक शरीर कल लाया जायेगा घर।

गणेश राय जिला संवाददाता प्रतापगढ़ 
प्रतापगढ़ के रानीगंज विधानसभा के प्रजापति पुर गाँव शिवगढ़ पिता कमलेश नारायण दुबे के घर का इकलौता चिराग शहीद हो गए है।माँ भारती का जाबाज नायक उमेश कुमार दुबे आगरा में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया है।आपको बता दे की मिली जानकारी के अनुसार ड्यूटी के दौरान अचानक तबियत खराब होने पर मृत्यु हो गई थी,माँ भारती की सेवा करते हुए अपने कर्तव्य पथ पर शहीद हो गए है,शहीद के परिवार में माता पिता के अलावा तीन बहने है, जिनके विवाह की जिम्मेदारी शहीद जवान के कंधे पर थी। शहीद का पार्थिव शरीर कल 9 नवंबर को सुबह 10 बजे उनके मूल निवास प्रजापतिपुर,शिवगढ़(रानीगंज)प्रतापगढ़ पर लाया जाएगा।

No comments:

Powered by Blogger.